scn news indiaमंडला

प्रचार के अंतिम दिन क्या कहा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते और चेनसिंह बरकड़े ने

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं 17 नवम्बर को वोटिंग होगी, आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिवस है, जिसमें मण्डला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 106 के भाजपा से अधिकृत प्रत्यासी फग्गनसिंह कुलस्ते को टिकट मिली है जो कि केंद्रीय मंत्री, 6 बार के सांसद और एक बार के विधायक है और कॉंग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्यासी चेनसिंह बरकड़े को टिकट मिली है जो कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं, दोनों प्रत्यासियों के बीच ये मुकाबला है। सुनिए चर्चा के दौरान प्रत्यासियों ने क्या कहा