बिछिया विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्या बोले तीनों उम्मीदवार
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
दिलचस्प हो चुके विधानसभा चुनाव में बिछिया विधानसभा से कांग्रेस से नारायण सिंह पट्टा, भाजपा से डॉ विजय आनंद मरावी, गोंगपा से इंजी कमलेश तेकाम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बिछिया सीट पर मौजूदा विधायक नारायण सिंह पट्टा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला भाजपा के डॉ विजय आनंद मरावी और गोंगपा के इंजिनियर कमलेश तेकाम से है। …. वहीं बता दें की इस बार चुनाव टक्कर का है। जहां भाजपा, कांग्रेस का मजबूत संगठन है वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन ने सबको चौंका दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान बिछिया विधानसभा क्षेत्र में तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को 17 नवम्बर को वोट डालने और पार्टी को जिताने की अपील की जा रही है। साथ ही चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों उम्मीदवार मीडिया के सामने अपने विचार रखे।