scn news indiaबैतूल

कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए लाएगी खुशहाली योजना

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए लाएगी खुशहाली योजना
  • कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं की आय बढ़ाने का अपने वचन पत्र में किया ऐलान
  •  महिलाओं ने महावीर वार्ड और अंबेडकर वार्ड में किया जनसंपर्क

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। बेटे को जगह जगह आशीर्वाद तो मिल ही रहा है। वहीं दूसरी तरफ निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर , मंजू पिपरदे, तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को महावीर वार्ड, अंबेडकर वार्ड में पहुंची, इस दौरान महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी हुई हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में महिलाओं द्वारा घर-घर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं महिलाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना आशिर्वाद देने के लिए अपील की जा रही है। महिलाओं की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि  प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा बताएं इन 18 साल में लाडली बहना की याद क्यों नहीं जब भाजपा हार रही है, तो महिलाओं के वोट लेने के लिए ला?ली बहना बना कर वोट मांगे जा रहे है। कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में महिलाओं का परिवार सहित 25 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराने, प्रदेश में सुपोषित नारी अभियान चलाने, समग्र शुचिता कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज व छात्रावास की कन्याओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपिकन उपलब्ध कराने, छात्राओं एवं कामकाजी महिलाओं को 1 दिवस का मासिक धर्म अवकाश देने का ऐलान करने की बात महिलाओं को समझाई गई। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को बताया जा रहा है कि महिलाओं की आय ब?ाने के लिए खुशहाली मिशन प्रारंभ करेंगे। घर बारी खुशहाली कार्यक्रम प्रारंभ कर आजीविका एवं आवास के लिए पात्रता महिलाओं को 5000 वर्ग फीट भूखंड देंने का भी वचन दिया गया है। वहीं स्व सहायता समूह को एक प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। समूहों का रिवाल्विंग फंड 50,000 तक ले जाने का वचन दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें। जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया, लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।