घोड़ा डोंगरी में चिकित्सा कर्मियों की पदस्थापना में किया आंशिक संशोधन

ब्यूरो रिपोर्ट
निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 132 घोड़ा डोंगरी में सेक्टर अधिकारी के साथ पदस्थ 11 चिकित्सा कर्मियों की पदस्थापना में आंशिक परिवर्तन किया गया है। आयुर्वेद अस्पताल चिचोली में श्री मनीराम मयवादे के स्थान पर श्री आशीष भूमरकर को पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में श्री गजराज रघुवंशी फार्मासिस्ट के स्थान पर श्री लहानु साहू ड्रेसर को नियुक्त किया है ।
उप स्वास्थ्य केंद्र अवरिया में श्री आशीष भूमरकर के स्थान पर आयुर्वेद फार्मेसिस्ट श्री मनीराम मायवाद, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में श्री मुन्नालाल इवनिंग एमपीडब्ल्यू के स्थान पर प्रेम शंकर धर्माडे को को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में, एमपीडब्ल्यू श्री विनीत आर्य के स्थान पर श्री रितेश पाठक्कर को ।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में श्री विजय माकोड़े फार्मासिस्ट के स्थान पर आयुर्वेद कंपाउंडर श्री कृष्ण कुमार सांवले और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडर में श्री अजीत कुमार बर्डे पुरुष स्वास्थ्य कर्ता के स्थान पर श्री जायल डेविड को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडर मैं पदस्थ किया गया है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्री रूपलाल पढ़ने पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के स्थान पर आईसीटी काउंसलर श्री एल एन खातरकर को और सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ा डोंगरी में जेएम श्री कृष्ण कुमार मार्केट के स्थान पर श्री योगेश बाग लैब टेक्नीशियन को पदस्थ किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डूंगरी में टेक्नीशियन श्री रमन सिंह लैब के स्थान पर श्री अनिल कुमार कर फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी को प्रदेश किया गया है। डॉक्टर रैना कसडे होम्योपैथिक चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी शासकीय होम्योपैथी चिचोली को रिजर्व रखा गया है,।