scn news indiaबैतूल

कार्तिक मास में तहसील प्रभात पट्टन के ग्राम ग्राम में डिंडी पताका…..

Scn news india

सुनील नाडेकर की रिपोर्ट

प्रभात पट्टन के क्षेत्र में ग्राम देवताओं को पूजते डिंडी एक पुरातन प्रभात फेरी की परंपरा है जो कार्तिक मास में कार्तिक पूर्णिमा तक नगर भ्रमण करते हुए समस्त ग्राम देवताओं का पूजन किया जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए दिखे मां अम्बा नगरी के युवा श्रद्धालु जो प्रातः काल ही स्नान करके नगर में प्रभात फेरी निकालने घर से निकल जाते है। डिंडी को मार्गदर्शन करते है ग्राम के सम्माननीय बुजुर्ग समस्त ग्राम वासी अम्बा नगरी अमरावती घाट।