कार्तिक मास में तहसील प्रभात पट्टन के ग्राम ग्राम में डिंडी पताका…..
सुनील नाडेकर की रिपोर्ट
प्रभात पट्टन के क्षेत्र में ग्राम देवताओं को पूजते डिंडी एक पुरातन प्रभात फेरी की परंपरा है जो कार्तिक मास में कार्तिक पूर्णिमा तक नगर भ्रमण करते हुए समस्त ग्राम देवताओं का पूजन किया जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए दिखे मां अम्बा नगरी के युवा श्रद्धालु जो प्रातः काल ही स्नान करके नगर में प्रभात फेरी निकालने घर से निकल जाते है। डिंडी को मार्गदर्शन करते है ग्राम के सम्माननीय बुजुर्ग समस्त ग्राम वासी अम्बा नगरी अमरावती घाट।