पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने बैतूल पहुंचे
ब्यूरो रिपोर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने बैतूल पहुंचे । जहाँ बैतूल सांसद डीडी उईके ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। बैतूल जिले के साकादेही में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की पांच विधानसभाओं के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। वही मंच से कांग्रेस पर हमलावर होते हुए बीजेपी के रीतिनीति का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी वीरों का सम्मान नहीं किया। मुफ्त राशन को लेकर कहा मैं देशवासियों को उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकता। परमात्मा ने मुझे शक्ति दी है, मैं चैन से नहीं बैठ सकता था। तब मैंने निश्चय किया कि कोई भी मां भूखी न सोए। तो मैंने सरकार के अन्न के भंडार खोल दिए।
सभा स्थल खचाखच भरा हुआ देख कहा की बैतूल की जनता का प्यार देख रहा हूँ। वही उन्होंने जिले के सभी धार्मिक स्थलों को भी मंच से नमन किया। सिर्फ बाबा मठारदेव का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाए। वही स्वागत की बेला में उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल आ गए तो मंच उनकी पीठ थपथपाते है एक ओर किया।