scn news indiaबैतूल

साप्ताहिक बाजार, पाथाखेड़ा के परिसर में महादेव की छाती पर खड़ी हुई रौद्र रूप में आदि महाशक्ति मां काली की प्रतिमा की हुई स्थापना

Scn news india

जयराम प्रजापति की रिपोर्ट:

साप्ताहिक बाजार पाथाखेड़ा के परिसर में महाशक्ति मां काली जी की प्रतिमा की स्थापना इस बार महोत्सव की प्रतिमा का विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं जिसमें मां काली अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही है। आदि महाशक्ति मां काली, संसार के संहार के लिए आगे बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए महादेव शंकर ने अपने आप को आदि महाशक्ति मां काली के समक्ष समर्पित कर दिया है। इस बार लोकतंत्र के महापर्व, दीपावली का महोत्सव एवं मां काली उत्सव का अद्भुत संयुक्त संयोग दिखाई दे रहा है।

दक्षिणेश्वर मां काली उत्सव समिति, पाथाखेड़ा के सदस्यों ने बताया कि विगत दो वर्षों से ‘विंधेश्वरी मां काली उत्सव समिति’ के द्वारा महाशक्ति मां काली की मूर्ति की स्थापना अद्भुत एवं भाव रूप से सजे हुए पंडाल एवं साप्ताहिक बाजार के परिसर में की जा रही है। इस वर्ष यह उत्सव, दिनांक आज 12/11/2023 से 24/11/2023 तक मनाया जाएगा क्योंकि इस उत्सव के बेला में अनेक रंगारंग संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन, चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। समिति सदस्यों का सभी नगर वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में मां काली के दर्शन एवं आरती में उपस्थित होकर मां काली का शुभ आशीष प्राप्त करे। समिति द्वारा यह मूर्ति स्थापना का तीसरा वर्ष है और इस वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को रात्रि 12:00 बजे के बाद आदिशक्ति मां काली की मूर्ति की स्थापना पूरे वैदिक एवं पौराणिक विधि विधान के साथ की गई। आपको बता दे कि आदि महाशक्ति मां काली की आरती प्रतिदिन तीन प्रहर की जाती है: प्रथम आरती सुबह 8:00 बजे, संध्या आरती शाम 8:00 बजे एवं अर्धरात्रि की विशेष आरती रात्रि 12:00 बजे की जाती है।

आदिशक्ति मां काली उत्सव का यह उत्सव हमें ‘अपने आप के जीवन में सहनशीलता एवं अपने क्रोध को नियंत्रित कर, जीवन में संतुलन बनाने की प्रेरणा देता है।’ यह उत्सव बताता है कि मनुष्य को क्रोध के अवसर पर बुद्धी से काम लेना चाहिए एवं हर परिस्थिति का सामना अत्यधिक की धैर्य से करना चाहिए।