scn news indiaबैतूल

मुलताई विधान सभा में देशमुख को मिल रहा लाड़ली बहनाओं का भारी समर्थन

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- भाजपा प्रत्यासी जन-जन के लाड़ले चन्द्रशेखर देशमुख को मिल रहा लाड़ली बहनों का भारी समर्थन सोमवार को ग्राम सांईखेड़ा खेड़ीकोर्ट एनखेड़ा निमनवाड़ा सोनोरा गौला पौनी समेत आधा दर्जन गावों में देर शाम तक भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से जन संपर्क किया जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्यासी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हेमन्त विजय राव देशमुख विधान सभा के प्रभारी राजू पवार भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश हिंगवे विभीषण देशमुख राजू धोटे प्रहलाद साहू हरिभाऊ माकोड़े राजू पवार भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल देशमुख रूपेश पवार हीरालाल पवार ललित पवार योगेश नागले लोकेश साहू चेतन साहू समेत सैकड़ों की तादात में कार्यकता जन संपर्क में शामिल।