डॉ.अनिल बोंडे पहुंचे प्रभात पट्टन में अम्बा नगरी
सुनील नाडेकर की रिपोर्ट
राज्य सभा के सदस्य महाराष्ट्र के भाजपा पार्टी से डॉ. अनिल बोंडे प्रभात पट्टन में अम्बा नगरी पहुंचे। जो की वरूड मध्यप्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है, अपनें नजदीकी क्षेत्र प्रभात पट्टन म.प्र. तहसील में जन संपर्क करते हुए ग्राम अमरावती घाट भी पहुंचे मां अम्बा मंदिर में आशीर्वाद लेकर चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष के सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और जन संपर्क करते हुए इनका काफिला आगे की ओर प्रस्थान
हुआ।