स्टेट हाइवे पर हादसा दो की मौत -कार मोटर बाइक भी भिड़ंत
रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट
बैतूल परासिया स्टेट हाइवे पर रानीपुर से आगे जुवाडी वेयरहाउस के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे में ससुर और दामाद की मौत हो गई । हादसा रात लगभग 1 बजे होना बताया जा रहा है। जिसमें कार क्रमांक एम पी 48 सी ए 2171 और बाइक एम पी 48 एम आर 8540 की जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की मोटर बाइक के परखचे उड़ गए।
दुर्घटना में शोभापुर निवासी मंदरु एवं उनका छोटा दामाद निवासी बाकूड़ दोनों की मौके में मौत हो गई हैं। वही अन्य एक घायल बताया जा रहा है। मृतकों का शव घोड़ाडोंगरी अस्पताल में लाया गया है। वही घायल का उपचार चल रहा है। रानीपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।