scn news indiaपन्ना

राम के नाम पर वोट मांगने वाले बेरोजगारी के नाम पर मांगे वोट,अजयगढ़ में कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव राम मंदिर पर कही बात !”

Scn news india

 प्रिय प्रकाश तिवारी

पन्ना विधान के अजयगढ़ में भाजपा और सपा के दिग्गज नेताओं के बाद कांग्रेस पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री रोशनी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे के लिए चुनावी आम सभा की ! अजयगढ़ में विशाल संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा रोशनी यादव ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम की आस्था सबके मन में हैं ये भाजपा के लोग सिर्फ जनता से राम के नाम पर वोट मांगते है।

ये लोग बेरोजगारी के नाम पर भी वोट मांगकर देखे राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है मध्यप्रदेश में 18 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यहां बेरोजगारी भ्रष्टाचारी एवं महिलाओं के साथ बलात्कार अत्याचार की घटनाएं शिवराज सरकार में बढ़ी हैं रोशनी यादव ने अजयगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एतिहासिक सभा व रोड सो किया रोशनी यादव ने मंच से भाजपा से आजादी के नारे लगवाए !कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे अजयगढ़ क्षेत्र से आते है जिस कारण से पन्ना विधानसभा में सबके अधिक मतदाता वाले अजयगढ़ क्षेत्र मे हर पार्टी की नजर यही के मतदाताओं पर टिकी हुई हैं !

रोशनी यादव (कांग्रेस नेत्री)”