राम के नाम पर वोट मांगने वाले बेरोजगारी के नाम पर मांगे वोट,अजयगढ़ में कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव राम मंदिर पर कही बात !”
प्रिय प्रकाश तिवारी
पन्ना विधान के अजयगढ़ में भाजपा और सपा के दिग्गज नेताओं के बाद कांग्रेस पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री रोशनी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे के लिए चुनावी आम सभा की ! अजयगढ़ में विशाल संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा रोशनी यादव ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि राम की आस्था सबके मन में हैं ये भाजपा के लोग सिर्फ जनता से राम के नाम पर वोट मांगते है।
ये लोग बेरोजगारी के नाम पर भी वोट मांगकर देखे राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है मध्यप्रदेश में 18 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यहां बेरोजगारी भ्रष्टाचारी एवं महिलाओं के साथ बलात्कार अत्याचार की घटनाएं शिवराज सरकार में बढ़ी हैं रोशनी यादव ने अजयगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एतिहासिक सभा व रोड सो किया रोशनी यादव ने मंच से भाजपा से आजादी के नारे लगवाए !कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे अजयगढ़ क्षेत्र से आते है जिस कारण से पन्ना विधानसभा में सबके अधिक मतदाता वाले अजयगढ़ क्षेत्र मे हर पार्टी की नजर यही के मतदाताओं पर टिकी हुई हैं !
रोशनी यादव (कांग्रेस नेत्री)”