scn news indiaबैतूल

किसी भी स्थिति में मतदान अवश्य करें:डॉ.सलील दुबे चुनावी पाठशाला संपन्न

Scn news india


विशाल भौरासे की रिपोर्ट

बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मध्य प्रदेश मुख्य चुनाव पदाधिकारी भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय चुनावी पाठशाला प्रभारी प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे के संरक्षण में मुख्य वक्ता विवेकानंद महाविद्यालय बैतूल के प्रो.शेषराव गायकवाड स्वीप के जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ सुखदेव डोंगरे महाविद्यालयीन नोडल अधिकारी डॉ.मनोज घोरसे, संयोजक डॉ.सलिल दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर प्रो.शेषराव गायकवाड़ ने कहा कि नवीन मतदाता इस विधानसभा में पूरे उत्साह से प्रथम बार वोट देंगे। डा.सलीम दुबे ने नवीन मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि मतदान के बिना लोकतंत्र अधूरा है। डॉ.दुबे ने किसी भी स्थिति में मतदान अवश्य करें। आपके वोट से सरकार बनती है। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि मतदाता को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संतोष पवार ने एवं आभार डॉ.मनोज घोरसे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.मुकुंद चंदेल, डॉ.दीपक मानकर, डॉ.रामकुमार गौतम का सक्रिय योगदान रहा। चुनावी पाठशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।