मतदान सबसे अनिवार्य कार्य एनएसएस ने रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। जेएच कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता पर नारे लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। रैली कॉलेज से कालापाठा तक रैली निकाली गई। यह अभियान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में निकाली गई। इस मौके पर एनएसएस के जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोगरे रैली को संबोधित करते हुए कहा की सभी को मतदान करना चाहिए। डॉ.डोंगरे ने कहा कि मतदान को सबसे अनिवार्य कार्य समझें और अपना कतव्र्य समझ कर मतदान अवश्य करें।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू ने कहा की बिना लोभ लालच के मतदान करना चाहिए और मतदान को एक त्योहार के रूप मे मनाना चाहिए। डॉ.शीतल खरे ने कहा की मतदान के प्रति सभी 18 वर्ष से उपर के वयस्क व्यक्तियों को जागरुक होना चाहिए एवं अपने मतदान का शत प्रतिशत उपयोग करना चाहिए। रैली के दौरान फल, सब्जी विके्रताओं, दुकानदारों और राहगीरों को स्वयंसेवकों ने मतदान का महत्व समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बालकिशोर अमरुते, कोमल देशमुख, आयुष घिडोडे, ऋ षभ पारिसे सुरभि जैन, निशा, निशु, सोनम, चन्दा, सोनिका, अंजली नागोरे,किरण, इस्त्याक, रंजीत, कुणाल, विशाल, रितेश, अर्पण आदि का सराहनीय योगदान रहा।