जया को मिली पीएचडी
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। वीवीएम कॉलेज में वाणिज्य विभाग की पूर्व प्राध्यापक श्रीमती जया कड़ु धोटे को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से शोध उपरांत पीएचडी प्रदान की गई है। श्रीमती धोटे ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रो.एसके खटीक के मार्गदर्शन में फाईंनेंशीयल परफार्मेंस ऑफ नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉपोरेशन लिमिटेड विषय पर यह शोध कार्य पूर्ण किया है। इनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।