सांईखेड़ा पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ की शराब
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :-आचार संहिता में पुलिस पूरी सक्रियात के साथ वाहनों की चेकिंग कर रही है। बैतूल जिले के थाना साइन खेड़ा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक अंग्रेजी शराब पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 नवम्बर को
परिवहन विभाग की सयुंक्त चैकिंग के दौरान एनएच 47 ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया। जिसमे कुल 1221 पेटी इंग्लिश शराब, मेकडाँवेल न.1 रम की जिसमे प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर 180 एमएल के कुल क्वाटर 58608 जो की 10549.44 लीटर शराब पाई गई। शराब की कीमत लगभग 9377280 रुपये एवं जप्त शुदा ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये कुल मशरुका 1,13,77,280 रुपये( एक करोड तेरह लाख सत्ततर हजार दो सौ अस्सी रुपये) जप्त किया गया । ट्रक क्र. MP28H1169
के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी(म.प्र.) एवं क्लीनर
रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले, पवार,उम्र 19 साल,निवासी गोंडेगाँव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया । थाने पर असल अपराध क्र.338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया । उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक हरिओम पटेल, उनि.पूनमचन्द्र साहू, प्रआर.529 दिलीप झरबडे, सै.284 चन्द्रभान एवं परिवहन का सराहनीय योगदान रहा।