आर्टिफिशियल रंग मिलाकर बनाई गई मिठाइयां है हानिकारक
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट
आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आपको बता दे कि मिठाईयां एवं अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थों में जो आर्टिफिशियल रंग मिलाकर बनाए जाते हैं वह सभी रंग भी इसी प्रकार के भारी तत्वों को मिलाकर बनाए जाते हैं अतः आप रंगीन मिठाईयां, बुंदियों, आदि खाद्य पदार्थों को खाने से बचें। आजकल मार्केट में केमिकल एवं प्लास्टिक पेंट से मिलाकर दूध, दही, छाछ, मक्खन, मावा, घी, मिठाइयां, आदि चीज बनाई जा रही है। खाद्य पदार्थों में मिठास के लिए शुगर(शक्कर-चीनी) के नाम पर ‘सैकरीन’ जैसे खतरनाक पदार्थ को आपके शरीर में प्रवेश करवाया जा रहा है जिससे ‘डायबिटीज’ एवं किडनी फेलियर होने का खतरा बना रहता है। अतः आप अपने बच्चों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए मिठाईयां, केक, चाऊमीन, नूडल्स आदि के नाम पर जहर मत खिलाईएं। आप अपने अनभिज्ञ बच्चे को जिंदगी भर साथ नहीं दे सकते हैं। अतः उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। यह बातें कड़वी किंतु कटु सत्य है इन पर अमल करना आपका स्व विवेक है। ईश्वर आपको सद्बुद्धि प्रदान करें।