scn news indiaबैतूल

आर्टिफिशियल रंग मिलाकर बनाई गई मिठाइयां है हानिकारक

Scn news india

जयराम प्रजापति की रिपोर्ट

आपके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आपको बता दे कि मिठाईयां एवं अनेक प्रकार के  खाद्य पदार्थों में जो आर्टिफिशियल रंग मिलाकर बनाए जाते हैं वह सभी रंग भी इसी प्रकार के भारी तत्वों को मिलाकर बनाए जाते हैं अतः आप रंगीन मिठाईयां, बुंदियों, आदि खाद्य पदार्थों को खाने से बचें। आजकल मार्केट में केमिकल एवं प्लास्टिक पेंट से मिलाकर दूध, दही, छाछ, मक्खन, मावा, घी, मिठाइयां, आदि चीज बनाई जा रही है। खाद्य पदार्थों में मिठास के लिए शुगर(शक्कर-चीनी) के नाम पर ‘सैकरीन’ जैसे खतरनाक पदार्थ को आपके शरीर में प्रवेश करवाया जा रहा है जिससे ‘डायबिटीज’ एवं किडनी फेलियर होने का खतरा बना रहता है। अतः आप अपने बच्चों एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए मिठाईयां, केक, चाऊमीन, नूडल्स आदि के नाम पर जहर मत खिलाईएं। आप अपने अनभिज्ञ बच्चे को जिंदगी भर साथ नहीं दे सकते हैं। अतः उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। यह बातें कड़वी किंतु कटु सत्य है इन पर अमल करना आपका स्व विवेक है। ईश्वर आपको सद्बुद्धि प्रदान करें।