scn news indiaबैतूल

“हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद”

Scn news india

सुनील नाडेकर

हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला में दिनांक 09/11/23 को HWC साईंखेड़ा के द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं हिमोग्लोबिन चेकअप किया गया एवं शास. हायर सेकंडरी स्कूल में भी विद्यार्थियों को स्वास्थय
योग शिविर , विद्यार्थियों को दौर्बल्य तथा व्याधिक्षमत्व की औषधि वितरण के साथ ऋतुजन्य व्याधियों से बचाव हेतु पथ्य, अपथ्य,निदान परिवर्जन, योग आदि के विषय मे जानकारी प्रदान की गई। असंचारी रोगों के निदानार्थ जांच की गई।