धन्वंतरी आयुर्वेद दिवस पर आयुष स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र सांईखेड़ा में लगा शिविर
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- धन्वंतरी आयुर्वेद दिवस पर सांईखेड़ा के औषधालय में आयुष विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया धन्वंतरी भगवन की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में पहुंचे रोगियों को उचित परामश देकर उन्हे दवा दी गई शिविर में आयुष चिकित्सक जितेन्द्र साहू , योग प्रशिक्षक, पीटीएस, औषधालय सेवक, आयु. कंपाउडर, आयु. स्वा. कार्यकर्ता सभी ने हिस्सेदारी की और औषधि वितरण, योग परामर्श, आयुर्वेदिक परामर्श स्वस्थ रहने में आयुर्वेद की भूमिका तथा आयुर्वेद का महत्व जन सामान्य को बताया।