कोरोना में क्यों नहीं आई भाजपा को लाड़ली बहनों की याद :-मधु पांसे
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमति मधु पांसे ने कहा की जब कोरोना जैसी महामारी आई तब तो लोगो की मदद को भाजपा नेता आगे नही बल्कि भाजपा सरकार ने लाकडाउन लगा दिया था लोगो को जब आक्सीजन की जरूरत पड़ी तब भी ऐसे भयंकर महामारी में अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुए भी पांसे जी लोगो की मदद के लिए आगे आए सबके सुख दुःख में हमेशा खड़े रहते है आप सब जानते है की लॉकडॉऊन के समय लोग बीमारी के साथ -साथ रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी परेशान थे रोजगार ठप थे महंगाई आसमान छु रही थीं तब गैस सिलेंडर के दाम 1000 रूपये कर दिए थे उस समय भाजपा को लाड़ली बहनों की याद नही आई और जब चुनाव को महज चार माह रह गए थे इनको लगा की अब इनकी सरकार जाने वाली है ऐसे में लाड़ली बहनों की याद आ गई।
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की ही देन है लाड़ली बहना महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमति मधु पांसे ने बताया कि कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना की घोषणा करके महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए सबको पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर विधार्थियो के लिए क्रमश 500, 1000, 1500 रूपये की घोषणा की तो भाजपा की नींद उड़ गई तो आनन -फनन में लाड़ली बहना योजना लाकर महिलाओं के खातों में राशि डालनी पड़ी नही तो इनकी घोषणा झुठी हो जाती भाजपा सरकार में लोग हैरान परेशान हो गए है महंगाई की मार से हर कोई वर्ग के लोगो को सामना करना पड़ रहा है जहा भाजपा सरकार एक ओर बहनों के खातों में 1000 रूपये डालती है वहीं दूसरी ओर जरूरतों की वस्तु पर टैक्स लगा कर आपसे ही वसूल कर रही है 70 रूपये में बिकने वाला खाने का तेल 170 में बिक गया 200 रूपये किलो में बिकने वाला जीरा 800 रूपये किलो बिक रहा है गृहस्ती का सामान के दाम दुगने हो गए लाड़ली बहना योजना में भी नाना प्रकार की शर्ते लगा दी महिलाओं को पंचातय से लेकर तहसील तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े सभी महिलाओं को योजना का लाभ व 450 में गैस सिलेंडर नही मिल रहे है जबकि कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार सभी को 500 में गैस सिलेंडर देने का वचन देती है इस मौके पर मंच पर ग्राम की मधुबाला गावंडे के अलावा अन्य महिलाएं भी मौजूद रही।