
कामता तिवारी
चित्रकूट में 5 दिवसीय दीपदान मेला आज से 14 नवंबरतक, 11 जोन में बंटा चित्रकूट, हर जोन में एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ 2 कर्मचारी को किया तैनात, 3 सिफ्ट में अलग अलग अधिकारी-कर्मचारी रखेंगे मेले की निगरानी, वहानों की व्यवस्था के लिए बनाई गयी 7 पार्किंग।