13 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर एवं एक के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही
कामता तिवारी रीवा
सतना- सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 13 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना चित्रकूट अंतर्गत कामता निवासी प्रणव त्रिपाठी पिता रामनारायण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष, आदर्श नगर निवासी मनीष सिंह परिहार पिता बृजनरेश सिंह परिहार उम्र 24 वर्ष, कामतन निवासी आशीष उर्फ दस्सा पटेल पिता शिवपूजन पटेल उम्र 19 वर्ष, नयागांव निवासी मुन्ना निषाद पिता नत्थू प्रसाद निषाद उम्र 43 वर्ष, मोहनिया उर्फ मोहन केवट पिता स्व. रामाश्रय केवट उम्र 45 वर्ष, कामता बस्ती निवासी अभिषेक त्रिपाठी पिता स्व. राजकिशोर त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष, थाना मैहर अंतर्गत चौरसिया मोहल्ला निवासी आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद्र चौरसिया उम्र 38 वर्ष, कचलोहा निवासी रामा उर्फ अमर रावत पिता प्रमोद रावत उम्र 23 वर्ष, थाना अमदरा अंतर्गत सोनवर्षा निवासी राजकुमार साकेत पिता साधूलाल साकेत उम्र 42 वर्ष, घुनवारा निवासी काशी साहू उर्फ बच्चा साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 27 वर्ष, झुकेही निवासी प्यारेलाल यादव पिता रामकेश यादव उम्र 46 वर्ष, थाना देहात अंतर्गत जरियारी निवासी इंद्रभान पटेल पिता स्व. मथुरा प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष तथा थाना बरौंधा अंतर्गत भंवर निवासी अजय शर्मा पिता रामकरण शर्मा उम्र 32 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।