scn news indiaबैतूल

साजिश के तहत ब्लैक डायमंड टाउन एनसीडीसी हो रहा सड़क निर्माण कार्य

Scn news india

जयराम प्रजापति की रिपोर्ट: 

लोकतंत्र के महापर्व एवं दीपावली के पवन पवन पर्व पर ब्लैक डायमंड टाउन एनसीडीसी (पाथाखेड़ा) के वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, पाथाखेड़ा क्षेत्र के ‘एरिया स्टोर’ से लेकर बंद हो चुकी ‘पी.के.-2 माइन तक की मुख्य मार्ग को पूर्ण तरह से खोदकर बर्बाद किया जा चुका है। यह कार्य साजिश के तहत दीपावली के मुख्य त्यौहार एवं लोकतंत्र के महापर्व के अंतराल के बीच किया जा रहा है, जिससे आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह कार्य चुनाव से पहले भी किया जा सकता था किंतु इसे जानबूझकर नगर पालिका के भ्रष्ट्र अधिकारियों द्वारा मिली भगत एवं साजिश के तहत किया जा रहा है।आपको बता दे कि पुलिया, नाली, सड़क आदि सभी के निर्माण कार्यों में घटिया से घटिया गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मनमाने ढंग से बिना वैधानिक मापदंड के, अत्यधिक विलंब से किया जा रहा है।

‘एस.सी.एन. न्यूज़ इंडिया’ निष्पक्ष पत्रकारिता को ध्यान में रखते हुए, “इन सभी निर्माण कार्यों का ‘भौतिक सत्यापन’ करवाने का वचन देती है”, जिससे ‘दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’। भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत का पर्दाफाश किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों को संविधान के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई कर, सजा दिलाई जाएगी; क्योंकि इन कार्यों में लगाया गया पैसा जनता की मेहनत एवं खून पसीना पसीने की कमाई, टैक्सी के रूप में दिया गया पैसा होता है। आम नागरिकों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है और ऐसे होने वाले भ्रष्टाचार को सामने लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की आवश्यकता है। अधिकारी जनता की सेवक होते हैं और उन्हें जनता के हितों के बारे में सोचते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। यह अधिकारी भूल जाते हैं कि वे जिस वेतन के रूप में पाए गए रूपयों से अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं, वह पैसा भी जनता की मेहनत का पैसा टैक्सी के रूप में उन्हें प्रदान किया जाता है। अतः उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे जिनका खाते हैं उनसे ‘नमक हलाली करें, न की नमक हरामी। यह घटना है सरकार की नाकामी एवं भ्रष्टाचार को उजागर करती है।
यदि आप ध्यान से देखें तो पाथाखेड़ा के परिसीमा के अंतिम छोर वाली सड़कों पर प्लास्टिक की थैलियां, कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है। इन कुड़े के ढेर के ऊपर में पालतू पक्षी कबूतर, मुर्गा, मुर्गी, बत्तख और पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली, बकरी, घोड़ा, गधा, गाय, भैंस, सूअर चरते हुए नजर आते है। इन अमानत पॉलिथीन थेलिया में भोजन सामग्री बांधकर फेंकी जाती है जिस जानवर से बचाव कर खा लेते हैं जिस भी बीमार हो जाते हैं, उनका लिवर फैलियर हो जाता है और उनकी मौत का कारण बनती है। आम जनता को समझते हुए पन्नियों का उपयोग नहीं करना चाहिए। सभी व्यापारियों को चाहिए कि वह अमानत पॉलिथीन के स्थान पर ‘डिस्पोजेबल बैग्स एवं थैलियों का प्रयोग करें यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है और प्लास्टिक की थैलियां का अच्छा विकल्प है, इनका उपयोग कर मनुष्य अपने पर्यावरण अपने जीवन साथी हमारे पशुओं के जीवन को भी बचा सकता है। अतः बुद्धिमान बने एवं प्लास्टिक की वस्तुओ का उपयोग करना बंद करें। “पर्यावरण बचाना है, अमानत पॉलिथीन पर बैन लगाना है।”