गुदगांव बस स्टैंड पर हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- गुदगांव बस स्टैंड पर हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ।
- भाजपा नेताओं ने फीता काटकर मां भारती को किया नमन ।
भैंसदेही:- भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में इस समय भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में जोर शोर से प्रचार शुरू है । जहां एक ओर भीमपुर क्षेत्र में यूपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं विधानसभा विस्तारक वृंदावन सिंह ठाकुर ने भीमपुर एवं चिल्लौर में सभाएं की जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर महेन्द्र सिंह चौहान पर भरोसा जताया। वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही के अंतर्गत चौराहे पर स्थित बस स्टैंड गुदगांव चौपाटी पर भाजपा मंडल चुनाव प्रभारी कैलाश शिवहरे,भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे एवं भाजपा मंडल महामंत्री धनराज साहू ने फीता काटकर मां भारती को नमन करते हुए भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक लालाराम साहू,भाजपा नेता ज्ञानराव अड़लक , मंडल मंत्री राजकुमार बोडखे, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू अड़लक, युवा नेता गुलाबराव चढोकार, दिलीप राने , अजाब बोडखे, दिलीप मगरदे , संजय राने , योगेश चढोकार , रामनाथ बारस्कर ,जीतू राने , राजा राने ,देवीदास ठाकरे , मानिकराव कारे, भीमराव मस्की, केशोराव घिंगाडगे,पंजाब डोंगरे, श्रीराम मगरदे, सुखदेव मगरदे, प्रदीप पवार, नोविंदराव चढोकार, दीपेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।