scn news indiaपन्ना

12 नवंबर दीपावली के साथ एक दीप जलाकर कांग्रेस की करो विदाई 

Scn news india

प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

  • अजयगढ़ में जमकर बरसे योगी,
  • राहुल गांधी की केदार नाथ यात्रा पर कसा तंज,
  • कहा 12 नवंबर दीपावली के साथ एक दीप जलाकर कांग्रेस की करो विदाई

पन्ना के अजयगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा हुई जहां पर योगी आदित्यनाथ अपने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ ने अजयगढ़ में हजारों की भीड़ को संबोधित करते कहा की राहुल गांधी केदार नाथ की यात्रा कर रहे है अब राहुल गांधी को केदार नाथ धाम की याद आ रही है।

जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त केदार नाथ में आई त्रासदी में कांग्रेस को केदार नाथ की याद नहीं आई प्रधान मंत्री मोदी ने प्रधान मंत्री बनते ही केदार नाथ का काया कल्प कराया योगी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की यह वही लोग है जो भगवान राम का विरोध करते है वही योगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दीपक दिवाली के पहले भगवान राम के भव्य मंदिर के नाम का जलाना और एक दीपक कांग्रेस से मुक्ति के लिए जलाना 12 नवंबर को दीपावली है 17 नवंबर को मतदान जिसमे कांग्रेस की विदाई के साथ भाजपा के विजई का बटन दबाना है !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पन्ना विधान सभा से प्रत्यासी ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को विजई बनाने की अजयगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है !