दामजीपुरा सरपंच सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा में हुए शामिल, कांग्रेस को लगा करारा झटका
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- दामजीपुरा सरपंच सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा में हुए शामिल । कांग्रेस को लगा करारा झटका ।
- महेंद्र सिंह ने आठनेर ग्रामीण तो यूपी विधायक ने दामजीपुरा क्षेत्र में किया प्रभावी जनसम्पर्क
भैंसदेही:- भैसदेही विधानसभा के प्रवास पर आए यूपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में 3 कि.मी. पैदल यात्रा कर भाजपा के लिए वोट मांगे। ग्राम देसली में उन्होंने सभा के माध्यम से भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए महेंद्र सिंह चौहान को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। आज यूपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं विधानसभा विस्तारक वृंदावन सिंह ठाकुर के समक्ष प्रतिष्ठित कृषक एवं दामजीपुरा के सरपंच सूरत वाटके अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए जिनका श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी का गमछा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस को दामजीपुरा में जबरदस्त झटका लगा है वहीं भाजपा में खुशी का माहौल है। सरपंच सूरत वाटके एवं उनके समर्थको ने भी भाजपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है ।
ईधर आठनेर ग्रामीण मंडल के बैरमठाना, बागवानी , गारगुड , मेंढा, छिंदवाड़ , गारादेही व हिड़ली आदि विभिन्न ग्रामों में आज महेंद्र सिंह चौहान ने प्रभावी दौरा कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर भाजपा को जिताने की अपील की। महेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहां की भाजपा ने जन्म से लेकर तो मृत्यु तक जनहित की योजनाएं निशुल्क अनाज योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना,घर घर नल जल योजना, भारत आयुष्मान योजना, संबल योजना,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ,किसान सम्मन निधि योजना, स्वच्छ भारत योजना, सीखो कमाओ योजना जैसी अनेको योजनाए बनाकर आम जनता को लाभ दिलाकर लोगों का जीवन सुधारने का कार्य किया है।
उज्जवला योजना तथा 450 रुपए में गैस सिलेंडर योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना व लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के आत्म सम्मान में वृद्धि कर उन्हे संबल प्रदान किया है । पुन: भाजपा सरकार बनने पर और अधिक योजनाएं जनहित में बनाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। भ्रमण में उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील टेकपूरे , भाजपा नेता विकल सिंह सहित क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।