बाज़ार में विवाद की स्थिति -मिटटी की मूर्तियां बनाने वालों ने जताई आपत्ति
जयराम प्रजापति की रिपोर्ट
काली माई के साप्ताहिक बाज़ार में प्रतिबन्ध के बाद भी धड़ल्ले से प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनी मुर्तिया बेचे जाने पर मिटटी की मूर्तियां बनाने वाले कारीगरों ने आपत्ति दर्ज कराई है ।
उनका कहना है की हम मेहनत कर मिटटी से बनी इक्को फ्रेण्डली मुर्तिया बेच रहे है। लेकिन वही कुछ लोग मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम पीओपी से प्रतिमा बनी मूर्तियां बेच रहे है। जबकि मूर्तिकारों को निर्देशित भी किया गया है कि मूर्तिकार पीओपी की प्रतिमाएं नहीं बनाएंगे , यह प्रतिबंधित है। इनकी बजाय मिट्टी की प्रतिमाएं बनाये ।
वही पीओपी की मूर्ति बनाते मिलने पर मूर्तिकार पर दो साल का प्रतिबंध लगाये जाने के भी निर्देश है । इसके बाद भी साप्ताहिक बाज़ार में इन प्रतिबन्ध आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। और धड़ल्ले से खुलेआम मूर्तिकार आदेश का उल्लंघन कर रहे है।