जनता जो कहेगी उतने गांव अमरपाटन में जोड़वा दूँगा-शिवराज सिंह
कामता तिवारी रीवा
कल मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अमरपाटन दौरे के दौरान जनसभा में कहा गया कि अमरपाटन से जितने गांव कटे है जनता जितने गांव कहेगी उतने गांव पुनः जोड़ दिए जाएंगे उक्त मांग अमरपाटन के ब्यापारी संघ द्वारा लगातार की जा रही थी जिसकी घोषणा शिवराज सिंह द्वारा अमरपाटन स्टेडियम से मंच पर की गई।