scn news indiaमंडला

केंद्रीय मंत्री के गांव की स्तिथि बदहाल, कांग्रेस ने जारी किए वीडियो

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

– मंडला

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शहरयार खान ने मंडला सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के ग्रह ग्राम खिनारपटा, जेवरा एवं सांसद द्वारा वर्ष 2014 में गोद लिए गांव कापा की वीडियो एवं फोटो जारी करते हुए बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान का कहना है फग्गनसिंह कुलस्ते पिछले 35 वर्ष से मंडला व निवास विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन आज भी निवास विधानसभा सहित मंडला जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है साथ ही कहा मैने आज उनके ग्रह ग्राम खिनारिप्टा, जेवरा एवं गोद लिए गांव कापा का भृमण किया।

लेकिन इन ग्रामों के ग्रामीण आज भी नरकीय जीवन जीनों को मजबूर हैं लोगो को पानी नही मिल रहा है, महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ नही मिल रहा लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नही मिल रहा। कापा और जेवरा सहित आसपास के लोग आज भी पलायन करने को मजबूर हैं कुलस्ते ने विकास के नाम पर सिर्फ अपना महल बनाया है।

आज भी इनके ग्रह ग्राम में बहुत से लोगो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। जबकि इनके अनुज तीन बार विधायक रहे और फग्गनसिंह कुलस्ते स्वंयम 6 बार सांसद रहे हैं फिर क्षेत्र की जन्ता को भाजपा राज में कोई लाभ नही मिल रहा। लेकिन इस बार निवास सहित मंडला जिले की जन्ता ने फग्गन सिंह कुलस्ते सहित भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

– शहरयार खान- कांग्रेस प्रवक्ता