scn news indiaबैतूल

लोकतंत्र के पर्व में घर-आंगन में लगे झंडे, बटने लगे पर्चे और हो रहें चर्चे -प्रशासन मुस्तैद

Scn news india

जयराम प्रजापति की रिपोर्ट:

भारत देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व-2023 में देश के हृदयस्थल मध्यप्रदेश राज्य के 230 (दो सौं तीस) विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान पूरे प्रदेश भर में एक ही दिन, एक ही समय पर 17 नवंबर, 2023 दिन-शुक्रवार को चुनाव संपन्न होगा एवं चुनाव परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। आपको बता दे मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य ‘जिले बैतूल’ में कुल को कुल 05 (पांच) विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130-आमला (अनुसूचित जाति) सीट के लिए आरक्षित की गई है, जहां कुल 07 (पांच) प्रत्याशी लोकतंत्र इस महापर्व में भाग ले रहे हैं।


आपको बता दे कि दिन शनिवार को निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा प्रत्याशियो के नामों की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद, विद्युत नगरी सारणी एवं आमला विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा अपना-अपना चुनाव प्रचार बड़े जोर शोर के साथ आरंभ किया जा चुका है। सबसे ज्यादा उत्साह भाजपा और कांग्रेस पार्टी के मध्य में है। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रिय कार्यालयों से पार्टी के झंडे, बिल्ले, टोपी, गमछे, टी-शर्ट, साड़ी, बैनर एवं प्रत्याशी के चुनावी चिन्ह, घोषणा पत्र आदि प्रचार सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। चुनावी प्रचार प्रसार में साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी, ऑटो, कार, जीप, बस, बैलगाड़ी, तांगों आदि वाहनों के द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक पार्टी के प्रत्याशी अपनी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों का विवरण देते हुए जनता के बीच अपना चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सभी पार्टियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालय से पार्टी के झंडे एवं अपने प्रत्याशी और चुनावी चिन्ह युक्त पर्चो को चौक-चौक, घर-घर में वितरित एवं झण्डे लगाएं जा रहे हैं। कुल मिलाकर लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी प्रत्याशियों अपना दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


आपको ज्ञात हो की मतदान की इस पर्व को ईमानदारी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिले भर में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। चुनाव में किसी भी प्रकार से काला धन, प्रलोभन की वस्तुएं जैसे- रुपए शराब, नशीले पदार्थ, कीमती उपहारों, आदि वस्तुओं पर में पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चौराहों पर पुलिस अपनी मुस्तादी दिखाते हुए निरंतर गश्त कर रही है और समय-समय पर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि लोकतंत्र के इस पावन बेला पर दो पवित्र त्योहारों का मेल; मध्यप्रदेश को एक बेहतरीन सरकार दिलाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगी। जनता से अपील है कि वह सारे काम छोड़कर अपने विवेक से आने वाली 17 तारीख को अपना बहुमूल्य मतदान देने, मतदान केंद्र जरूर जाए और एक अच्छी सरकार चुनकर लाए।