scn news indiaबैतूल

विशेष – बैतूल पांच विधानसभा सीट पर कुल 49 प्रत्याशी मैदान में ,जाने किस सीट पर कितने और कौन

Scn news india

जयराम प्रजापति की ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व-2023 में देश के हृदयस्थल मध्यप्रदेश राज्य के 230 (दो सौं तीस) विधानसभा क्षेत्रों में एक चरण में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान पूरे प्रदेश भर में एक ही दिन, एक ही समय पर 17 नवंबर 2023 दिन – –को चुनाव संपन्न होगा एवं चुनाव परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दे मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य ‘जिले बैतूल’ में कुल को कुल 05 (पांच) विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129-मुलताई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130-आमला (अनुसूचित जाति) सीट के लिए आरक्षित, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131-बैतूल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132-घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति) सीट के लिए आरक्षित एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 133-भैंसदेही (अनुसूचित जनजाति) सीट के लिए आरक्षित की गई है।
इस वर्ष विधानसभा निर्वाचन में कुल 49 (उन्नपचास) प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं जिले भर में कुल मतदाताओं की संख्या 12,25,907 (बारह लाख पच्चीस हजार पांच सौ सात) मतदाता ईवीएम मशीन के माध्यम से एवं 2424 मतदाता सर्विस मतदाता के रूप में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 581 है एवं इस बार बैतूल जिले का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ‘अमनवीर सिंह बैंस’ कर रहे हैं।

भैंसदेही विधानसभा

1. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-133 भैंसदेही (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट में कुल 347 पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 2,62,926 है जिसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 167 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,396; कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1,29,530 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 00 है।

भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से कुल 08 प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह केसर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी धर्म सिंह सिरसाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अन्नुलाल दादा, प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी राहुल सतीश चौहान एवं 04 निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चैतराम कासदेकर, रामा रतन काकोड़िया, संदीप धुर्वे एवं हेमराज बारस्कर भाग ले रहे हैं।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा

2. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-132 घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट में कुल 365 पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 2,59,942 है जिसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 375 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,31,095; कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,842 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 05 है।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से कुल 09 प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उईके, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल उईके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी कौशल किशोर परतेती, क्रांति जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी भिखारी लाल युवनाते एवं 05 निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में कल्लू सिंह कुमरे, चुन्नीलाल धुर्वे, सुभाष बारस्कर, भूतासिंह ईवने एवं स्मिता रानी धुर्वे भाग ले रहे हैं।

बैतूल विधानसभा

3. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-131 बैतूल में कुल 297 पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 2,54,797 है जिसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 600 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,29,142; कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,745 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमंत-विजय खंडेलवाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी निलय-विनोद डागा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह राजपूत एवं 10 निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अलस्या सोलंकी, जोसुका गणेश, नारायण पंवार, पवन कुमार, प्रवीण वामनकर, समहेश शाह उईके, राजू चरपे

आमला विधानसभा

4. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-130 आमला (अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित) सीट में कुल 276 पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 2,15,601 है जिसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 646 है।
इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,09,278; कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1,06,321 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 02 है।

आमला विधानसभा क्षेत्र से कुल 07 प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मालवे, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी-रूपेश पंडोले, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रत्याशी रंजना बामने एवं 03 निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में जोशुआ गणेश, सदाराम झरबड़े एवं हरपाल बिहारे भाग ले रहे हैं।

मुलताई विधानसभा

5. निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-129 मुलताई में कुल 296 पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं मतदाताओं की संख्या 2,30,117 है जिसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 636 है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,17,862; कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1,12,249 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 06 है।

मुलताई विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव पांसे, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंदलराव खातरकर, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कृपाण सिंह सिसोदिया, बहुजन मुक्ति पार्टी जनार्दन जे.डी.पाटील, नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी के प्रत्याशी मनीष धोटे इस एवं 06 निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चैतन्य पवार, दिनेश साहू, पलाश कड़वे, डॉक्टर मीणा रमेश गवहाड़े, रूपाली खाड़े, रितेश रमेनलाल कवड़े भाग ले रहे हैं।