scn news indiaभोपाल

आचार सहिता का उलंघन – 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में तेजी आ गई है। तो वही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है। कही कार्यकर्ता आपस में भीड़ रहे है तो कहीं शिकायते हो रही है। तो कही प्रशासन आचार सहिता का उलंघन करने पर सख्त कारवाही कर रहा है।

भोपाल में  आचार संहिता का पालन नहीं करने पर हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी लोग बैरागढ़ में बिना अनुमति के एक स्कूल में एकत्रित होकर बैठक कर रहे थे। यह एफआईआर पुलिस ने प्रेक्षक और स्थानीय SDM के निर्देश पर दर्ज की है।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हुजुर आशुतोष शर्मा द्वारा बैरागढ़ क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ हुजूर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक तलत परवेज भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान नवयुवक सभा स्कूल बैरागढ़ स्कूल के कैम्पस के अंदर हॉल में अनाधिकृत रूप से 25 से 30 लोग उपस्थित थे एवं उनके पास वहां उपस्थित होने की कोई वैधानिक अनुमति नहीं मिली। एसडीएम ने आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर एफआईआर के निर्देश दिए ।

जिस पर थाना प्रभारी द्वारा नवयुवक सभा स्कूल के सह सचिव दिनेश वाधवानी, कैलाश साधवानी, सूरज यादव (अध्यक्ष ऑटो यूनियन संघ), भूपेन्द्र गुर्जर (विहिप) एवं 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है ।