scn news indiaभोपाल

भोपाल आबकारी की कार्यवाही 61.74 बल्क लीटर मदिरा जप्त,आरोपी पर प्रकरण दर्ज

Scn news india

 

ब्यूरो रिपोर्ट

विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा निरंतर सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है।

इसी दौरान नरेला विधानसभा के लिए उड़नदस्ता टीम में वर्षा उईके द्वारा सिद्धार्थ सिंह पिता भृगनाथ सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी-झुग्गी नंबर 898 भीम नगर भोपाल के एक्टिवा वाहन से 343 पाव गोवा व्हिस्की के कुल 61.74 बल्क लीटर जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज कर कब्ज़े आबकारी लिया गया है।

आरोपी का अपराध गैर जमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में लेकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।