अखिलेश यादव ने कमलनाथ को बताया बुजुर्ग,,,हम करते हैं उनका सम्मान
प्रिय प्रकाश तिवारी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के गुनोर बस स्टैंड पहुचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ,,
सपा प्रत्याशी अमिता बागरी के समर्थन में जनता से मांगा आशीर्वाद,, कांग्रेस पर साधा हमला ,कमलनाथ को बताया 80 वर्ष का बुजुर्ग ,,राष्ट्रीय मुद्दों पर बोले अखलेश पीडीए का भविष्य देख रहा हु अब तो बीजेपी की भाषा बदल गई है बीजेपी भी कह रही है हम जातिगत जनगणना करने तैयार है,, कांग्रेस पहले ही पलटा मर गई चमत्कार देखिए जिस पार्टी ने जातिगत जनगणना रोकी हो ,वो लोग कह रहे है जातिगत जनगणना कराएंगे सवाल जाति गत जनगणना का नहीं है हर वर्ग का सम्मान है .
पीडीए गठबंधन हमारी रणनीति है यही हमारी स्टरचजी है यह सम्मान समाजवादी पार्टी दिलाएगी ,,, कमलनाथ बुजुर्ग हैं हम उनकी इज्जत करते हैं उनको याद नहीं रहा होगा कि हम उनके मित्र पार्टी है यह गलती उनकी नहीं है उनकी उम्र की गलती है अच्छा किया उन्होंने हमें छोड़ दिया बाद में छोड़ते तो हम कहीं के नहीं बचते,,, यह बीजेपी को सोचना चाहिए की महिला आरक्षण बिल पास कर रहे हैं 33 के अनुपात में भी नही लड़ाया ,, लोकसभा में इंडिया गठबंधन पीडीए की ताकत देखोगे तो सब गठबंधन पीडीए से करेंगे ,, असली गठबंधन पीडीए से ही शुरू होगा प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं 13 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए इसका मतलब मध्य प्रदेश के 7 करोड़ आ गए होंगे बाहर,,, क्या उनकी बात का यकीन करोगे आप,, अमिता बागरी यहां से जीत कर जा रही है