अधिग्रहित वाहन उपलब्ध नहीं करवाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन – 2023 कार्य के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विभागों, कार्यालयों को पूर्व अधिग्रहण आदेश पत्र जारी किये एवं पुनः स्मरण पत्र द्वारा भी वाहन अधिग्रहण करने के संबंध में पत्र जारी किया गया।
कलेक्टर द्वारा कड़े निर्देश दिये है कि जिन विभागों के अधिकारियों के द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।