बीजेपी ने 35 बागियों को पार्टी से निकाला

ब्यूरो रिपोर्ट
बीजेपी ने 35 बागियों को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। जिनमे पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य 35 नेता शामिल है। पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2023 में उपरोक्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा द्वारा इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

