scn news indiaबैतूल

ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने कबाड़ के जुगाड़ से बैतूल को बनाया सुंदर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने कबाड़ के जुगाड़ से बैतूल को बनाया सुंदर
मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लगा रहे झूठे आरोप-अबीजर हुसैन

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से देश के शहरों और ग्रामों में स्वच्छता को लेकर आई क्रांति का डंका पूरी दुनिया बज रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र बैतूल शहर में हुए उत्कृष्ठ कार्याे के चलते नगरपालिका परिषद बैतूल को राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की रैकिंग मिली है। नपा बैतूल की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग द्वारा कबाड़ के जुगाड़ से बनाई कलाकृतियों को शहर के चौक-चौराहों पर लगवाकर बैतूल शहर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी विधायक निलय डागा को बैतूल शहर की स्वच्छता दिखाई नहीं दे रही है। उनके पास विकास और उपलब्धियों को लेकर बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे है। लेकिन बैतूल शहर का जागरूक मतदाता यह भालिभांति जानता है कि उन्हें पेयजल, स्वच्छता, नाली, बिजली, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दिलवाने में बैतूल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।


नगरवासियों की जीवनशैली में स्वच्छता को करवाया शामिल
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हसुैन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका बैतूल द्वारा बैतूल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा शहरवासियों में स्वच्छता को लेकर जन-जागरूकता के लिए अनेक काम किए है। साथ ही नगरपालिका बैतूल की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग द्वारा बैतूल शहर के घर-घर, गली-गली, वार्ड-वार्ड सहित समूचे शहर में स्वच्छता का अलख जगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। श्रीमती गर्ग के प्रयासों का परिणाम है कि बैतूल नगर वासियो की जीवनशैली में स्वच्छता शामिल होती नजर आ रही है।

श्री हुसैन ने बताया कि ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने नगरवासियों को कबाड़ के निष्पादन को लेकर जागरूक करने के लिए कबाड़ से जुगाड़ कर अनेक आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया गया। नगर पालिका बैतूल द्वारा श्रीमती गर्ग द्वारा कबाड़ से निर्मित कलाकृतियों को नगर के चौक-चोराहों पर रखवाया गया। जिसकी शहरवासियों द्वारा खूब सराहना की जाती है। स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ कार्याे के लिए नगरपालिका बैतूल को जहां राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर रैकिंग मिली वहीं ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग को उनके द्वारा स्वच्छता और ठोस अपशिष्ठ निष्पादन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ कार्याे के लिए मध्यप्रदेश शासन सहित अन्य संस्थाओं द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

श्री हुसैन ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में मतदाता केन्द्र और मध्यप्रदेश शासन के विकास कार्याे और जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में लामबंद हो रहे है। कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के पास उपलब्धियां और विकास कार्याे के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए मतदाताओं का ध्यान भटकाने के लिए वे झूठे आरोप लगा रहे है लेकिन मतदाता बहुत जागरूक है। वह जानता है कि बैतूल शहर को स्वच्छ, सुंदर और सर्वसुविधायुक्त बनानकर उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए भाजपा की सरकारों और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने सबकुछ किया है।