शासकीय नवीन कॉलेज ने मतदान प्रतिशत बड़ाने के लिए चलाया अनूठा अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट
शासकीय कला एवं वाणिज्य नवीन महाविद्यालय,भोपाल में प्राचार्य डॉ. शोभना जैन के मार्ग्रदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मल्टीमीडिया वेन का आयोजन शहर के अलग-अलग हिस्सों में अनूठे अंदाज में चलाया।
भोपाल रेलवे स्टेशन, पुरानी सब्जीमंडी, भीम नगर ओर न्यू मार्केट मे सभी लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। अपने अनूठे अंदाज में स्वयं सेवकों ने मोटू,पतलू, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम जैसे ड्रेसअप पहन कर सभी स्वयं सेवकों ने अपने हाथो में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लेकर सभी को मतदान के लिए जागरूक किया।
अभियान की आमजन ने भी काफी सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई श्रीमती सीमा राजपूत एवं सुश्री मुस्कान सोलंकी के मार्गदर्शन में कैंपस एंबेसेडर सुश्री प्रियंका महेश कुशवाह एवं कुशाग्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया। संजना उइके, लक्ष्य पाठक, आकाश रावत, अभीखरया और देवेंद्र सिंह राजपूत ने भी अपनी सहभागिता दी ।