पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम,छात्रों को दिलाई गई सपथ
कामता तिवारी
शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के करहिया परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग भारत शासन, जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 100% मतदान के लिए जागरूकता अभियान में भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पांच विषयों पर छात्र-छात्राओं ने वाद विवाद कार्यक्रम में भाग लिया जिसमे 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के आधार पर महाविद्यालय द्वारा ऐप डाउनलोड कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें सी विजिलेंस ऐप डाउनलोड किया गया। महाविद्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर संस्कृत गतिविधियां आयोजित की गई,जिसमें जनसभा, नुक्कड़ नाटक, रैली, गीत आदि का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक ने सत प्रतिशत मतदान के लिए छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया। अपने उद्बोधन मे कहा कि आपके मतदान के द्वारा ही समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है इसलिए मतदान करते समय आपको बिना किसी लोभ और लालच के मतदान करना है चाहिए तथा अपने परिवार जनों को प्रेरित करना चाहिए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी, पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीमा शुक्ला,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी तथा इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश तिवारी, गिरीश भाई पटेल,ज्ञानेंद्र तिवारी,अखिलेश मिश्रा,विधि संभलकर,प्रतिभा सिंह,सरस्वती प्रसाद शुक्ल आदि प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रही।