सड़क में बैठ कर खाना खाते हुए दिखे केंद्रीय मंत्री
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मण्डला -हमेशा ही आपने बेबाकी अंदाज के लिए चर्चा में रहने बाले मण्डला संसद औऱ केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जाने जाते है । ऐसा ही इनका एक नज़ारा सड़क में बैठ कर खाना खाते हुए दिखा रहा।
निवास विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी और केंद्र सरकार मे मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का सादगी एवं सरलता सहजता से भरा यह अंदाज़ पुराना है अपने चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जंगल में सड़क पर बैठकर भोजन करना इनके जमीनी अंदाज़ को दर्शाता है जिसके कारण पिछले 30 सालों से राजनीति के शिखर पर अपनी जगह बनाए हुए है।