scn news india

भूकंप से भयंकर तबाही 132 की मौत 140 से अधिक घायल

Scn news india

नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में 133 लोग मारे गए हैं और 140 से अधिक घायल हुए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया.

बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक, रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है.

नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत ने बताया कि सबसे अधिक जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 140 से अधिक लोग घायल हैं.

बीबीसी