scn news indiaबैतूल

जेल प्रशासन बंदियों में जगा रहा शिक्षा की अलख

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -सामान्यत: जेल का नाम सुनते ही जेहन में अपराध एवं अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों की छवि प्रतिबिंबित होने लगती है, लेकिन इसके विपरीत जिला जेल प्रशासन जेल में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध बंदियों में शिक्षा की अलख जगाने की दिशा में प्रयासरत है। वर्तमान में जिला जेल बैतूल में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से संचालित अध्ययन केन्द्र को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। नवागत जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी के निर्देशन में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है। वर्ष 2022-23 में कक्षा 10वीं में 13 बंदी एवं कक्षा 12वीं में 03 बंदियों को परीक्षा में सम्मिलित करवाकर बंदियों को शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।