बड़ी खबर -दिल्ली सहित मध्यप्रदेश के इन शहरो में भूकंप के झटके
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली-एनसीआर सहित मध्यप्रदेश के भोपाल सहित ग्वालियर , सतना, रीवा, मुरैना और जबलपुर एवं अन्य शहरों में भूकंप झटके महसूस किये गए। जानकारिनुसार शुक्रवार की रात लगभग 11 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप की तीव्रता 6.4 रही। अभी तक किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान अपने घरों में मौजूद और दफ्तर में काम करने वाले लोग बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 पर मापी गई। भूकंप का केंद्र का नेपाल में था। भारत में दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
Earthquake in Delhi.
Live real footage of my room.#earthquake #nepal #bhukamp #भूकंप pic.twitter.com/mPDJK8BM9l
— Praveen Dixit (@praveendixit485) November 3, 2023