निशा बांगरे के भाई विजय सोलंकी युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बने
ब्यूरो रिपोर्ट
आमला विधानसभा से प्रबल दावेदार रही पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं हो पाने के कारण इस बार प्रत्याशी बनने का मौका चूक गया , लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से दिया गया अपना वचन निभाते हुए उन्हें प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया। वहीँ बहन निशा बांगरे के साथ कदमो से कदम मिला कर हर सुख दुःख की घड़ी में ढाल बन कर चले, भाई विजय सोलंकी को भी कांग्रेस ने सम्मान के साथ युवा कांग्रेस में जिला महासचिव बनाया है।
बता दे की कुछ रिश्ते खून के रिश्ते से भी बढ़ कर होते है। विजय ने अपनी बहन निशा बांगरे के संघर्ष में रात दिन एक कर उनके साथ कदम से कदम मिला कर भाई होने का फर्ज निभाया। सर्व धर्म कार्यक्रम के सफल आयोजन से ले कर निशा बांगरे की 335 किलोमीटर की न्याय पद यात्रा में आमला से भोपाल तक के सफर में बिना रुके बिना थके पैदल दुरी नापी। तो वही पुलिस द्वारा निशा बांगरे को गिरफ्तार करने के दौरान भी इन्होने बहन का साथ नहीं छोड़ा।
इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए निकाली गई न्याय पद यात्रा के दौरान सारणी ने अज्ञात संदिग्धों की धमकियों से निडरता से सामना करते हुए अनजान इलाके में संदिग्धों से भीड़ गए। ऐसे भाई को बहन भला कैसे भूल सकती थी।
कांग्रेस में निशा बांगरे के प्रदेश महामंत्री बनने के आदेश के साथ ही विजय सोलंकी को भी बैतूल जिले के युवा कांग्रेस इकाई में जिला सहसचिव मनोनीत किया गया है।