scn news indiaबैतूल

बैतूल बाजार में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज शुभारंभ के बाद निलय विनोद डागा 20 ग्रामों में करेंगे जनसम्पर्क

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी  निलय विनोद डागा आज दिनांक 4 नवंबर दिन शनिवार को प्रात: 11.15 बजे बैतूल बाजार नगर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर दोपरह 12 बजे से 1.30 बजे तक बैतूल बाजार में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम ब्यावाड़ी में  नुक्कड़ सभा लेने के बाद श्री डागा दोपहर 2.30 बजे गोंडीगौला ,दोपहर 3.00 बजे सुनारखापा ,दोपहर 3.30 बजे अर्जुनवाड़ी ,शाम 4 बजे थावड़ी, शाम 4.15 बजे जूनावानी, शाम 5 बजे गुढ़ी ,शाम 5.30 बजे बारव्ही ,शाम 6 बजे ढोढरामोहाड़, शाम 6.30 बजे घोघरी, शाम 6.45 बजे सेलगांव, शाम 7 बजे हाथीडिंगर , शाम 7.15 बजे बडोरी, शाम 7.30 बजे चारबन, शाम 7.45 बजे छाता,शाम 8.30 बजे लोहारिया, रात 9 बजे बघोली ,रात 9.30 जोड़क्या में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।