scn news indiaबैतूल

9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापिस,49 प्रत्याशी मैदान में

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को 9 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए है। अब 49 प्रत्याशी मैदान में है।
बैतूल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 131 से निर्दलीय श्री शंकर पेंदाम, निर्दलीय श्री सोनू धुर्वे, मुलताई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 से निर्दलीय श्री देवेश देशमुख, आमला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 से निर्दलीय श्री राकेश महाले, निर्दलीय श्री चोखाराम बेले, निर्दलीय श्री किरण झरबड़े, घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132 से निर्दलीय श्री केशोराव उईके, भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक से निर्दलीय डॉ.महेन्द्र सिंह चौहान, निर्दलीय श्री करण सखाराम चढ़ोकार ने अपने नाम वापिस लिए है।