अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ाया -एक करोड़ से अधिक का माल जप्त
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले की एन के जे पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ से अधिक का माल जप्त किया है। जब्त हुआ गांजा 325 किलोग्राम है जिसकी अनुमानित कीमती 58 लाख 50 हज़ार रूपये बताई जा रही है।
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक ने बताया की विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से अवैध गतिविधियों में पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसके चलते निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एन के जे कटनी हमराह स्टाफ के साथ इलाका भ्रमण हेतु पर निकले थे,भ्रमण दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर सरपंच ढाबा के पास जुहली रोड में सूनसान जगह पर संदिग्ध हालत में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस स्टॉफ के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे, पुलिस को देखकर कंटेनर वाहन में बैठा चालक एवं कंडक्टर दोनों कंटेनर से उतरकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. दोनों व्यक्तियों से उसका नाम एवं पता पूछा गया एवं भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिये। दोनों आरोपियों द्वारा अपना-अपना नाम राजेश जायसवाल (कंडक्टर) निवासी ग्राम महसाव थाना गुड जिला रीवा एवं ड्राईवर ने अपना नाम दीपू उर्फ संदीप यादव निवासी ग्राम बडोरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाले बताये। ट्रक कंटेनर की तलाश पतासाजी करने पर ट्रक से अजीब सी तीक्ष्ण गंध आ रही थी। जो चेक करने पर ट्रक में बने गुप्त चेम्बर के अंदर 13 नग भरी हुई बोरियां रखी हुई मिली, जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।पुलिस द्वारा गांजा का तौल कराया गया एवं जप्त किया और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ थाना एनकेजे में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। वही जब्त किए गए ट्रक (कंटेनर) क्रमांक एम.एच. 40 बी.एल. 2658 कुल कीमत 45,00,000/- रूपये नगद रूपये 6100/-, एंड्रायड व 01 कीपैड मोबाइल 12.000/- रूपये। उक्त जप्त माल की कुल कीमत 1,03,68,100 रूपये है।