scn news india

दो चैनलों का सैटलाइट प्रसारण बंद, अब सिर्फ डिजिटल!

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

इंटरनेट के प्रभावी होने पर अब डिजिटल प्लेटफार्म तेजी से फ़ैल रहा है। इसी वजह से देश के अधिकांश उपक्रम डिजिटलाइज होते जा रहे है। मीडिया भी इससे अछूता नहीं है। भड़ास4 मिडिया में प्रकाशित न्यूज पत्रकारों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है।

न्यूज नेशन का बिहार झारखंड के साथ महाराष्ट्र गोवा का रीजनल चैनल भी बंद होने वाला है। न्यूज नेशन का बिहार झारखंड और महाराष्ट्र गोवा ये दोनों ही रीजनल चैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। इनका सैटलाइट प्रसारण पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा। इन चैनलों में काम करने वाले पत्रकारों के बीच बेचैनी है। टीम साइज का छोटा होना तय है। संशय इस बात को लेकर है कि कौन कर्मचारी बचेगा और कौन जाएगा।

डिजिटल मीडिया के इस दौर में सैटलाइट प्रसारण का भारी भरकम खर्च बड़े बड़े चैनल नहीं उठा पा रहे हैं। वो भी तब जब कि हालात आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया हो। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में दूसरे कई रीजनल चैनल्स भी बंद होंगे। इससे बड़े पैमाने पर पत्रकारों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो सकता है।

न्यूज नेशन मैनेजमेंट ने एक होशियारी दिखाते हुए नौकरी से निकालने पर 03 महीने की सैलरी न देनी पड़ जाए, इसके लिए 30 नवंबर की तारीख तय कर दी है। 30 नवंबर के बाद इन रीजनल चैनलों के सैटलाइट प्रसारण पर पूर्ण रूप से ताला लटक जाएगा। त्योहारों के इस मौसम में इन चैनलों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए ये बहुत बुरी खबर है।

न्यूज सोर्स

भड़ास4 मिडिया