जिले की 437 शालाओं में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 नवंबर को
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार 3 नवम्बर 2023 को प्रात: 7.00 बजे से जिले की 437 शालाओं की 602 कक्षाओं में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन किया जा रहा है। यह सर्वे शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय शाला, केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में आयोजित किया जाना है। इस सर्वे में कक्षा 3, 6 एवं 9 वीं के बच्चें सम्मिलित होगें। यह सर्वे भाषा एवं गणित विषय में आयोजित होगा।
भारत सरकार की एनसीईआरटी की गाईड लाईन के अनुसार पूरे देश के चयनित प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल में आयोजित होगा। सर्वे का उददेश्य है कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में सुधार करना, सर्वे परिणाम के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतू संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी और नीतिगत निर्णय लिये जायेंगें। सर्वे में तीन प्रकार की प्रश्नावली के आधार पर शाला की जानकारी फील्ड इन्वेस्टीगेटर द्वारा प्राप्त की जायेगी। फील्ड इन्वेसटीगेटर द्वारा विषय शिक्षक छात्रों एवं संस्था प्रमुख से प्रश्नावली के उत्तर ओएमआर सीट पर अंकित करवाये जायगें। ओएमआर सीट को काले/नीले बाल पांइट पेन से भरा जाएगा।
जिले की 437 शालाओं की 602 कक्षाओं के सर्वे कार्य हेतू 602 फील्ड इन्वेसटीगेटर की नियुक्ति की गई है, जिन्हें सर्वे के संबंध में विस्तृत दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके आधार पर फील्ड इन्वेस्टीगेटर द्वारा शाला स्तर पर सर्वे कार्य किया जायेगा। जिले की जिन शालाओं में सर्वे कार्य किया जायेगा उन शालाओं के संस्था प्रमुखों को भी प्रशिक्षित किया गया है। जिले की 602 कक्षाओ के विधिवत सर्वे कार्य के पर्यवेक्षण हेतू जिले में 30 ब्लाक लेवल कार्डिनेटर नियुक्त किये गये है, जिनके मार्गदर्शन में सारी सर्वे की प्रक्रिया की जावेगी। सर्वे में सम्मिलित होने हेतू कक्षा तीसरी से 5147 कक्षा 6वीं से 5335 एवं कक्षा 9वीं से 5904 इस प्रकार कुल 16386 बच्चों का लक्ष्य निर्धाति किया गया है। सर्वे की समस्त तैयारी कर ली गई है। सर्वे कार्य को सफल बनाने हेतू कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल कार्डिनेटर जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य तथा चार एसोसिएट डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर नियुक्त किये गये है, जिनके द्वारा सर्वे से जुड़े समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।