scn news indiaबैतूल

महिलाओं ने करवा चौथ पर सामूहिक किया पूजन

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

सांईखेड़ा :- ग्राम में जगह -जगह महिलाओं ने करवा चौथ पर सामूहिक पूजन किया चांद के निकलने के बाद अपने पतियों को छलनी में से निहारा पति के हाथो से पानी पीने के बाद ही व्रत को तोड़ा महिलाओं ने पुजन के दौरान पोथी पढ़ी सभी महिलाओं ने अपने -अपने करवे की पूजा कर एक दुसरे को हरे चूड़ा भेट किया ।