देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

सुनील यादव की रिपोर्ट
- देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा
- कब्जे से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा
थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाषों व अपराधि प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बैलट घाट कटनी का रहने वाला राजा तिवारी अपने पास देशी कट्टा लिए हुए है और कोई संगीन अपराध घटित करने की फिराक में लगा है। सूचना पर तत्काल मौके पर थाना स्टाफ को रवाना किया गया जो मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पहुची व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी 315 बोर का कट्टा मिला साथ में 02 जिंदा देशी कारतूस भी उसके पास मिले।
कट्टे के बारे में पूछताछ करने पर कोई भी कागज होना नही था । आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा तिवारी पिता शंकर लाल तिवारी उम्र 29 वर्ष नि. बैलट घाट कटनी का होना बताया। पुलिस ने 25,27 आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार करके थाना लाया गया एवं अप.क्र. 762/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से 26 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।